Quran Quote  : 

कुरान मजीद-13:37 सुरा अर-रअद हिंदी अनुवाद, लिप्यंतरण और तफ़सीर (तफ़सीर).

وَكَذَٰلِكَ أَنزَلۡنَٰهُ حُكۡمًا عَرَبِيّٗاۚ وَلَئِنِ ٱتَّبَعۡتَ أَهۡوَآءَهُم بَعۡدَمَا جَآءَكَ مِنَ ٱلۡعِلۡمِ مَا لَكَ مِنَ ٱللَّهِ مِن وَلِيّٖ وَلَا وَاقٖ

लिप्यंतरण:( Wa kazaalika anzalnaahu hukman 'Arabiyyaa; wa la'init taba'ta ahwaaa 'ahum ba'da maa jaaa'aka minal 'ilmi maa laka minal laahi minw waliyinw wa laa waaq )

और इसी प्रकार, हमने इसे अरबी (भाषा का) फरमान बनाकर उतारा है।[20] और यदि आपने अपने पास ज्ञान आ जाने के बाद उन लोगों की इच्छाओं का अनुसरण किया, तो अल्लाह के मुक़ाबले में आपका न कोई सहायक होगा और न कोई बचाने वाला।

सूरा अर-रअद आयत 37 तफ़सीर (टिप्पणी)



  • मुफ़्ती अहमद यार खान

20. ताकि वे बहाना न करें कि हम क़ुरआन को समझ नहीं सके, इसलिए कि सारे नबियों पर जो पुस्तकें उतरीं, वे उन्हीं की भाषाओं में थीं।

Ibn-Kathir

The tafsir of Surah Ar-Ra’d verse 37 by Ibn Kathir is unavailable here.
Please refer to Surah Rad ayat 36 which provides the complete commentary from verse 36 through 37.

सूरा अर-रअद सभी आयत (छंद)

Sign up for Newsletter