Quran Quote  : 

कुरान मजीद-26:214 सुरा अश-शुअरा हिंदी अनुवाद, लिप्यंतरण और तफ़सीर (तफ़सीर).

وَأَنذِرۡ عَشِيرَتَكَ ٱلۡأَقۡرَبِينَ

लिप्यंतरण:( Wa anzir 'asheeratakal aqrabeen )

और आप अपने निकटतम रिश्तेदारों को डराएँ।[38]

सूरा अश-शुअरा आयत 214 तफ़सीर (टिप्पणी)



  • मुफ़्ती अहमद यार खान

38. आदरणीय इब्ने अब्बास (रज़ियल्लाहु अन्हुमा) कहते हैं कि जब यह आयत उतरी तो आप (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) सफ़ा पर्वत पर चढ़े। और क़ुरैश के परिवारों को पुकरा। और जब सब एकत्र हो गए, और जो स्वयं नहीं आ सका तो उसने किसी प्रतिनिधि को भेज दिया। और अबू लहब तथा क़ुरैश आ गए तो आपने फरमाया : यदि मैं तुमसे कहूँ कि उस वादी में एक सेना है जो तुम पर आक्रमण करने वाली है, तो क्या तुम मुझे सच्चा मानोगे? सबने कहा : हाँ। हमने आपको सदा ही सच्चा पाया है। आपने कहा : मैं तुम्हें आगामी कड़ी यातना से सावधान कर रहा हूँ। इसपर अबू लहब ने कहा : तेरा पूरे दिन नाश हो! क्या हमें इसी के लिए एकत्र किया है? और इसीपर सूरत लह्ब उतरी। (सह़ीह़ बुख़ारी : 4770)

Ibn-Kathir

The tafsir of Surah Ash-Shura verse 214 by Ibn Kathir is unavailable here.
Please refer to Surah Shura ayat 213 which provides the complete commentary from verse 213 through 220.

Sign up for Newsletter