Quran Quote  : 

कुरान मजीद-83:23 सुरा हिंदी अनुवाद, लिप्यंतरण और तफ़सीर (तफ़सीर).

عَلَى ٱلۡأَرَآئِكِ يَنظُرُونَ

लिप्यंतरण:( 'Alal araaa'iki yanzuroon )

23. वे सजी हुई तख्तों (मसहरीयों) पर बैठकर देख रहे होंगे[16]।

सूरा आयत 23 तफ़सीर (टिप्पणी)



  • मुफ़्ती अहमद यार खान

🕋 खुश नसीब लोगों की नज़र (The Vision of the Blessed) – आयत 83:23 की तफ़सीर

📖 \"जो आरामदायक मसंदों पर बैठकर देखेंगे।\"

🌟 जन्नती लोगों की बड़ी नज़र

  • 🏡 अपनी ढेरों दौलत और नेमतें देखेंगे।
  • अल्लाह तआला के दीदार का सम्मान पा सकते हैं, जो सबसे बड़ी इनाम है।
  • 🕌 हज़रत मुहम्मद ﷺ 🏡 और सहाबा किराम की सोहबत का आनंद लेंगे।
  • 🔥 दोज़ख़ में जलने वालों का अज़ाब भी देख सकेंगे, भले ही दोज़ख़ ज़मीन के नीचे और जन्नत आसमान के ऊपर होगी।

🔹 इससे पता चलता है कि जन्नत वालों की नज़र और समझ आम लोगों से अलग और बहुत बड़ी होगी।

अगर आम मोमिनों को यह सौभाग्य मिलेगा, तो अल्लाह के खास बंदों को इस दुनिया में ही रुहानी (आध्यात्मिक) नज़र और इल्म मिलना कोई अजीब बात नहीं।

Ibn-Kathir

The tafsir of Surah Mutaffifin verse 23 by Ibn Kathir is unavailable here.
Please refer to Surah Mutaffifin ayat 18 which provides the complete commentary from verse 18 through 28.

सूरा सभी आयत (छंद)

Sign up for Newsletter