लिप्यंतरण:( Wa mizaajuhoo min Tasneem )
\"और इसका मिश्रण तसनीम के पानी से होगा।\"
इस आयत से हमें पता चलता है कि जन्नत में तीन तरह के ख़ास पेय दिए जाएंगे:
🔹 शराबन तहोरा (Sharaban Tahoorah) – यह पाकीज़ा पेय होगा, जिसकी नहरें जन्नत के हर घर में बहेंगी।
🔹 रहीक मख़तूम (Rahiq Makhtoom) – यह मोहर लगी हुई जन्नती शराब होगी, जिसे पाक साफ़ बोतलों में रखा जाएगा।
🔹 तसनीम (Tasneem) – यह सबसे ऊँचा और सबसे पाक पेय होगा, जो सिर्फ़ चुने हुए नेक बंदों के लिए होगा।
🔹 इसमें रहीक मख़तूम की चंद बूंदें मिलाई जाएंगी, जिससे इसमें एक ख़ास ख़ुशबू और लज़्ज़त आ जाएगी।
🔹 यह सिर्फ़ अल्लाह के क़रीबी नेक बंदों के लिए होगा, जो उसकी इताअत और बंदगी में सबसे आगे होंगे।
🔹 अल्लाह के खास सेवक इसे उसकी असली शुद्ध शक्ल में पीने की नेमत पाएंगे।
🔹 यह आयत इस बात को वाज़ेह करती है कि जन्नत में भी इनामात के अलग-अलग दर्जे होंगे।
🔹 जो जितना अल्लाह के क़रीब होगा, उसे उतनी ऊँची और बेहतरीन नेमतें अता की जाएंगी।
The tafsir of Surah Mutaffifin verse 27 by Ibn Kathir is unavailable here.
Please refer to Surah Mutaffifin ayat 18 which provides the complete commentary from verse 18 through 28.

सूरा आयत 27 तफ़सीर (टिप्पणी)