Quran Quote  : 

कुरान मजीद-83:6 सुरा हिंदी अनुवाद, लिप्यंतरण और तफ़सीर (तफ़सीर).

يَوۡمَ يَقُومُ ٱلنَّاسُ لِرَبِّ ٱلۡعَٰلَمِينَ

लिप्यंतरण:( Yawma yaqoomun naasu li Rabbil 'aalameen )

6.जिस दिन इंसान सारे जहान के रब के सामने खड़े होंगे[6]।

सूरा आयत 6 तफ़सीर (टिप्पणी)



  • मुफ़्ती अहमद यार खान

रब के सामने खड़ा होना (Standing Before the Lord) – आयत 83:6 की तफ़सीर (Commentary of Verse 83:6)

\"जिस दिन सारे इंसान सारे जहान के रब के सामने खड़े होंगे।\"

🔹 दोबारा उठाया जाना और हिसाब-किताब (Resurrection and Accountability)

क़यामत के दिन, तमाम इंसान अपनी क़ब्रों से उठाए जाएंगे और अल्लाह, जो सारे जहान का रब है, उसके सामने पेश किए जाएंगे।

🔸 कुछ लोग गुनाहगार होंगे – अपने गुनाहों के बोझ तले दबे हुए।
🔸 कुछ लोग गवाह बनेंगे – जो दूसरों के हक़ या खिलाफ़ गवाही देंगे।
🔸 कुछ लोग वकील की तरह होंगे – जो दूसरों के पक्ष में बोलेंगे।

⚡ यह आयत उस दिन की गंभीरता को उजागर करती है, जब हर इंसान अल्लाह के इंसाफ़ का सामना करेगा, और उसका मुक़ाम इस दुनिया के कर्मों पर निर्भर करेगा।

Ibn-Kathir

The tafsir of Surah Mutaffifin verse 6 by Ibn Kathir is unavailable here.
Please refer to Surah Mutaffifin ayat 1 which provides the complete commentary from verse 1 through 6.

सूरा सभी आयत (छंद)

Sign up for Newsletter