Quran Quote  : 

कुरान मजीद-6:34 सुरा हिंदी अनुवाद, लिप्यंतरण और तफ़सीर (तफ़सीर).

وَلَقَدۡ كُذِّبَتۡ رُسُلٞ مِّن قَبۡلِكَ فَصَبَرُواْ عَلَىٰ مَا كُذِّبُواْ وَأُوذُواْ حَتَّىٰٓ أَتَىٰهُمۡ نَصۡرُنَاۚ وَلَا مُبَدِّلَ لِكَلِمَٰتِ ٱللَّهِۚ وَلَقَدۡ جَآءَكَ مِن نَّبَإِيْ ٱلۡمُرۡسَلِينَ

लिप्यंतरण:( Wa laqad kuzzibat Rusulum min qablika fasabaroo 'alaa maa kuzziboo wa oozoo hattaaa ataahum nasrunaa; wa laa mubaddila li Kalimaatil laah; wa laqad jaaa'aka min naba'il mursaleen )

और बेशक तुमसे पहले भी रसूलों को झुठलाया गया, फिर भी उन्होंने सब्र किया उस वक़्त तक जब उन्हें झुठलाया गया और उन्हें सताया गया, यहाँ तक कि हमारी मदद आ पहुँची [67]। और अल्लाह की बातों को कोई बदल नहीं सकता, और कुछ रसूलों की ख़बरें तो तुम्हारे पास पहुँच ही चुकी हैं।

सूरा आयत 34 तफ़सीर (टिप्पणी)



  • मुफ़्ती अहमद यार खान

📖 सूरा अल-अनआम – आयत 34 की तफ़्सीर

✅ [67] आज़माइश और मदद का इलाही निज़ाम

इस आयत में रसूलुल्लाह ﷺ को तसल्ली दी जा रही है कि इन्कार और तकलीफ़ें कोई नई बात नहीं हैं। आपसे पहले जितने भी अल्लाह के नबी आए, उन्हें भी झुठलाया गया, और सताया गया, मगर उन्होंने सब्र और इस्तिक़ामत से काम लिया।

वो अपने मिशन से पीछे नहीं हटे, बल्कि दावा-ए-हक़ को जारी रखा, यहाँ तक कि अल्लाह की मदद आ पहुँची — और अख़िरकार फ़तह उन्हीं को मिली

यह एक इलाही क़ानून है:

हक़ का रास्ता वक़्ती तौर पर रोका जा सकता है, मगर आख़िरकार कामयाबी उसी की होती है।

✅ अल्लाह के कलाम को कोई नहीं बदल सकता

"अल्लाह की बातों को कोई नहीं बदल सकता" — इसका मतलब है कि उसके वादे, उसके अहकाम, और उसकी किताबें सब अटल हैं। ना कोई उन्हें मिटा सकता है, ना ही बदल सकता है।

✅ पहले रसूलों की मिसालें — सब्र और उम्मीद

इस आयत में यह भी कहा गया कि पिछले नबियों की ख़बरें तुम्हें मिल चुकी हैं। यानी उन रसूलों की कहानियाँ, जिनमें उन्होंने सब्र किया, क़ौम की मुख़ालिफ़त झेली, और फिर अल्लाह की मदद से फ़तह पाई — यह सब रसूल ﷺ के लिए तसल्लीयाँ और मिसालें हैं।

Ibn-Kathir

The tafsir of Surah Al-Anam verse 34 by Ibn Kathir is unavailable here.
Please refer to Surah Anam ayat 33 which provides the complete commentary from verse 33 through 36.

Sign up for Newsletter