Quran Quote  : 

कुरान मजीद-6:54 सुरा हिंदी अनुवाद, लिप्यंतरण और तफ़सीर (तफ़सीर).

وَإِذَا جَآءَكَ ٱلَّذِينَ يُؤۡمِنُونَ بِـَٔايَٰتِنَا فَقُلۡ سَلَٰمٌ عَلَيۡكُمۡۖ كَتَبَ رَبُّكُمۡ عَلَىٰ نَفۡسِهِ ٱلرَّحۡمَةَ أَنَّهُۥ مَنۡ عَمِلَ مِنكُمۡ سُوٓءَۢا بِجَهَٰلَةٖ ثُمَّ تَابَ مِنۢ بَعۡدِهِۦ وَأَصۡلَحَ فَأَنَّهُۥ غَفُورٞ رَّحِيمٞ

लिप्यंतरण:( Wa izaa jaaa'akal lazeena yu'minoona bi Aayaatinaa faqul salaamun 'alaikum kataba Rabbukum 'alaa nafsihir rahmata annahoo man 'amila minkum sooo'am bijahaalatin summa taaba mim ba'dihee wa aslaha fa annahoo Ghafoorur Raheem )

और जब हमारे निशानों पर ईमान लाने वाले लोग तुम्हारे पास आएं [107], तो उनसे कह दो [108]: तुम पर सलामती हो। तुम्हारे रब ने अपने ऊपर रहमत लिख ली है [109], कि तुममें से जो कोई जाहिलत में बुरा काम करे और फिर तौबा करे [110] और अपनी हालत को सुधार ले, तो बेशक अल्लाह बहुत बख़्शने वाला, निहायत मेहरबान है [111]।

सूरा आयत 54 तफ़सीर (टिप्पणी)



  • मुफ़्ती अहमद यार खान

📖 सूरा अल-अनआम – आयत 54 की तफ़्सीर

✅ [107] सच्चे चाहने वालों का इस्तक़बाल

ये आयत हर उस मोमिन को शामिल करती है — चाहे अतीत में हो, वर्तमान में या भविष्य में — जो सच्चे दिल से रसूल ﷺ के पास हाज़िर हो। ऐसे लोग ख़ुशख़बरी के हक़दार हैं।

✅ [108] खामोश और सच्ची मुहब्बत की क़द्र

जो मोमिन बेआवाज़, दिल में मोहब्बत और अदब के साथ आएं, उनके लिए हुक्म है कि उन्हें कहा जाए — "तुम पर सलामती हो"

✅ [109] रहमत — अल्लाह का खुद लिखा हुआ वादा

अल्लाह ने अपनी मर्ज़ी से अपने ऊपर रहमत को अनिवार्य कर लिया है। कोई उस पर मजबूर करने वाला नहीं, ये उसकी बेहद वसी और बिन-शर्त रहमत है।

✅ [110] तौबा अमल से साबित होती है

हर गुनाह की तौबा उसी के मुताबिक होनी चाहिए — जिनका हक़ मारा गया हो, उनका हक़ लौटाना; छूटी नमाज़ें क़ज़ा करना। सिर्फ ज़बानी तौबा काफ़ी नहीं।

✅ [111] तौबा की दो शर्तें

  1. पिछले गुनाह पर पछतावा
  2. भविष्य में सुधार का इरादा और अमल
    अगर मौत से पहले हो जाए तो देर से की गई तौबा भी क़बूल है, क्योंकि "फिर" (ثُمَّ) का लफ़्ज़ बताता है कि समय से उसकी सच्चाई खत्म नहीं होती।

Ibn-Kathir

The tafsir of Surah Al-Anam verse 54 by Ibn Kathir is unavailable here.
Please refer to Surah Anam ayat 50 which provides the complete commentary from verse 50 through 54.

Sign up for Newsletter